जगमगाती रौशनी , वो धूम धराके की आवाज
आया देखो दीपों का त्यौहार।
ऐसा त्यौहार जिसमे सब एक होकर घर को सजाते है
ऐसा त्यौहार जिसमे सब मिल पटाको का धमाल मचाते है
माना यह दिवाली हर साल से थोड़ा अलग है
अपने दूर है, पर साथ है।
जो आस पास है उनके साथ खुशियाँ बाँटे
इस बार दिवाली की रौशनी को मुस्कुराहत के साथ जगमगाये।
हमेशा की तरह दिल से यह दिलवाली दिवाली मनाये।
Very well written.
ReplyDelete