Skip to main content

“ मेरा पहला प्रेम “


my first love
मैं रोज की तरह अपनी सहेली के साथ टूशन से निकल रही थी, अचानक से आवाज सुनाई दी 

अंजू....अंजू  मैंने पीछे मूड के देखा तो थोड़ा अचम्भा सा हुआ की अरे यह तो सुमित है जो मेरे साथ स्कूल में पढता थ। स्कूल में कभी बात नहीं हुए थी हमारी क्यूंकि हम दोनों ही एक दूसरे से अलग थे। 

सुमित जहा सिर्फ पढ़ाई से मतलब रखने वाला और कम बोलने वाला, वही  मैं पढ़ाई से ज्यादा लगाव नहीं बस दिन भर बातें ही करने वाली।  हाँ कभी एग्जाम या प्रैक्टिकल में हो सकता हो बात हुए हो सवाल का जवाब जानने के लिए पर वो भी याद नही। तो आज २ साल बाद ऐसे मिलना वो भी आवाज देकर बुलाना थोड़ा अलग सा लगा। 

इतने साल बाद मिलने के बाद बस इतनी सी बात हुई की कैसी हो? 
कहा पढ़ रही हो आजकल?
 क्या कर रही हो ?

 पूछना तो सुमित शायद कुछ और भी चाहता था पर मोबाइल नंबर लेकर ही चला गया।  

इतने साल बाद मिलने की मुझे भी एक ख़ुशी सी मिली अब कब होगी बात मैं यह सोचने लग गयी।  

जाने क्यों बार बार मोबाइल चेक कर रही थी।

शाम से रात हो गयी पर मेरी नज़र मोबाइल पर ही अटकी थी, फिर लगा शायद मैं कुछ ज्यादा ही सोच रही हूँ फिर मोबाइल रख मैं खाना खाने चली गयी, वापस आयी तो देखा मोबाइल पर मैसेज आया हुआ था ....नाम पड़ा सुमित तो दिल जाने क्यों खुश हो गया था, मैसेज ओपन किया तो वो हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज था पर न जाने क्यों उस मैसेज में मुझे कुछ और ही दिख रहा था 


पूछना तो सुमित भी कुछ चाहता था और मैं भी, पर शायद आँखों ने वो बात कर ली थी।  

सुना था कही की जब प्यार होता है तो सब अलग सा लगता है, वैसे ही जाने क्यों सुमित के मिलने के बाद मैं जैसे बादलो में उड़ने लगी थी।
सब कुछ अच्छा सा लग रहा था शायद यह प्रेम ही था...मेरा पहला प्रेम...पर एक डर भी था कही यह एक तरफ़ा तो नहीं। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दिल से यह दिलवाली दिवाली मनाये #येदिवालीदिलवाली

 जगमगाती रौशनी , वो धूम धराके की आवाज  आया देखो दीपों का  त्यौहार ।  ऐसा  त्यौहार  जिसमे सब एक होकर घर को सजाते है  ऐसा  त्यौहार  जिसमे सब मिल पटाको का धमाल मचाते है  माना यह दिवाली हर साल से थोड़ा अलग है  अपने दूर है, पर साथ है। जो आस पास है उनके साथ खुशियाँ बाँटे  इस बार दिवाली की रौशनी को मुस्कुराहत के साथ जगमगाये।  हमेशा की तरह दिल से यह दिलवाली दिवाली मनाये। 

Paper Diya ....Easy way to decorate your home walls :)

 

नववर्ष की हार्दिक बधाई || Happy New Year

 काश यह दिल फिर से बच्चा बन जाये , न किसी से नाराज न किसी की बात दिल से लगाए | बचपन की तरह हर बात पर चुलबुलाये | कुछ बड़ा बनने के सपने सजाये , हर साल की तरह आने वाले साल भी हम सब मुस्कुराये |