पापा एक चटान की तरह होते है,
जो मजबूती के साथ परिवार को संभाले रखते है।
पापा बोलते कम है पर समझ सब जाते है।
कुछ भी मुश्किल हो, साथ हमेशा नज़र आते है।
हम कभी कमजोर न पड़े इसलिए, वो खुद को बहुत कठोर दिखते है।
हम टूटेंगे, रोयेंगे या नाराज हो जायेंगे,
हम जानते है आप है जो हमे मनाएंगे।
यह तो हमने बचपन से ही देखा और जाना है
Comments
Post a Comment