अगर जिंदगी दूसरा मौका दे
तो बचपन का पल मांग लू
वो शरारते वो नादानी
वो सबको एक माने वाली, मासूम सा दिल मांग लू
हुआ हो कुछ गलत उसको सही कर सकू
दे जिंदगी दूसरा मौका तू एक बार
जो न कर पायी अब मैं कर सकूँ
अपने सपने को एक और मौका दे सकूँ
अपने बच्चो के लिए मैं एक मिसाल बन सकूँ
ताकि वो जिंदगी को
वक़्त रहते जिंदगी का सही इस्तेमाल कर सकूँ
Comments
Post a Comment