जिंदगी के पल है दो चार,
इसे ख़ुशी से निभालो यार।
जाने कब कोई हमसे मुँह मोड़ ले ,
जाने कब ये जिंदगी हमारा साथ छोड़ दे।
जो पा लिया उसको अपना बनाओ ,
जो पाना चाहते हो उसकी कोशिश करो।
जिंदगी हमे रोज़ मौका देती है ,
तुम खुद के लिए जीना तो शुरू करो।
Comments
Post a Comment