मैं अकेले रह गई, तो साथ थी मेरे ,
मैं दुःखी रही , तो साथ थी मेरे।
मैं भी कितनी ना समझ थी ,
ख़ुशी पाकर छोड़ दिया उसे
जब तक साथ था कोई ,तो भूल गई उसे
वो रही हमेशा साथ , उसकी कोई परवाह नहीं थी मुझे।
ये भी ना सोचा हमेशा साथ थी वो मेरे ,
ख़ुशी पाकर पागल सी हो गई थी।
पर कब तक रहती है पास ख़ुशी ,
फिर अँधेरा हुआ और रह गई मैं अकेली।
पर ये क्या अभी भी यह साथ है मेरे
आज फिर से हम रह गए अकेले ,
मैं और सिर्फ मेरी तन्हाई।
Comments
Post a Comment