Skip to main content

मेरा पहला हॉस्टल..!!!

hostel

जिंदगी की कुछ बातें या कुछ ऐसे पल होते है जो हम कभी नहीं भूल सकते , आज भी हम अगर याद करे तो तो सामने ही सब दिख जाता है |

ऐसा ही एक टाइम था जब मुझे मास्टर्स की पढ़ाई के लिए अपने शहर से दूसरे शहर हरिद्वार जाना था |

मन मैं ख़ुशी भी थी की कॉम्पिटिटिव एक्साम्स क्लियर करके मुझे एडमिशन मिला था पर घर से कभी दूर नहीं रही थी तो थोड़ा अलग रहने का दुःख भी था| उसी तरह घर वाले भी खुश थे पर मैं घर से दूर कैसे रहूंगी उनको उसकी फ़िक्र भी थी | 

हमने पहले ही हॉस्टल बुक कर लिया था, २ दिन बाद कॉलेज खुलने वाले थे इसलिए मुझे कल हॉस्टल के लिए निकलना था | घर पर सब कुछ ना कुछ काम में लगे थे मम्मी मेरे लिए खाने का सामान बनाने में बिजी थी , पापा सामान ली लिस्ट चेक करने में और मेरा छोटा भाई खुश था की अब वो अकेले घर पर राज़ करेगा , जहा तक मैं जानती हूँ वो सोच रहा होगा की दीदी चली जाएगी तो स्कूल का असाइनमेंट या प्रोजेक्ट कौन बनाएगा |

घर पर कुछ दिन से मेरे ही पसंद की चीज़े लायी या बनायीं जा रही थी | रात को पापा ने सब चेकलिस्ट चेक करी ताकि मैं कुछ जरुरत का सामान ना भूल जाऊ | सुबह अर्ली मॉर्निंग की बस थी ,पापा मुझे छोड़ने गए तब तक तो मैं बहुत खुश थी की अब हॉस्टल में रहूंगी ऐसा करुँगी वैसा करुँगी | जब स्कूल मैं पढ़ती थी तो सोचा करती थी की अच्छे से कॉलेज में पढूंगी और हॉस्टल में रहूंगी | तो वही  सब मेरे दिमाग में भी चल रहा था | 

पर यह क्या जितना हॉस्टल पास आ रहा था उतना ही घर दूर जा रहा था , अब तो मैं सोचने लग गयी की कैसे रहूंगी हॉस्टल में ,कैसे दोस्त मिलेंगे ,ना जाने रैगिंग होगी तो क्या होगा ऐसे ही बहुत सारे सवाल एक के बाद मेरे दिमाग में आ रहे थे |

हमारा सफर भी पूरा हो गया और हम हरिद्वार पहुंच गए हॉस्टल में एंटर हुए |

हॉस्टल की केयर टेकर ने सारे रूल्स समझाए ,खाने कब कब मिलता है जो भी चीज़े जरुरी होती है वो सब बता दिया था और फिर मुझे मेरा रूम दिखाया | पापा ने सारा सामान रूम में रखा ,थोड़ी देर मुझसे बातें की फिर पापा को भी वापस घर जाना था | हॉस्टल में तब एक या दो लड़किया ही आयी हुए थी |

 पापा घर के लिए निकल ने लगे , मुझे आज भी याद है एक अजीब सा दुःख था मुझे छत से पापा को बाई कर रही थी मैं आंखे थोड़ा नम भी थी | धीरे धीरे हॉस्टल में और लड़किया भी आ गयी थी मेरी रूम में भी एक लड़की आगयी थी | थोड़ी बातें हुए दोस्ती हुए और ऐसे ही रात हो गयी , फिर हॉस्टल की सारी लड़किया डिनर पर मिली ,किसी से पहले दिन ही पक्की वाली दोस्ती हो गयी थी |

मुझे घरवालों की याद जरूर आ रही थी किन्तु होस्टल में अच्छा भी लग रहा था ।हौस्टल का रहना बहुत ही अलग किस्म का होता है घरवालों से दूर रहना पड़ता है । अपने सब काम खुद करने पढ़ते है , खाना अच्छा लगे या ना लगे खाना ही पढता है | वो घर नहीं है जहा मम्मी होती है धीरे धीरे यह समझ आने लगता है | पर अब हॉस्टल में भी एडजस्ट हो गए थे शायद इसलिए क्यूंकि वह हमे दोस्त मिल गए थे |

घर वालो के बाद वो दोस्त ही है जो किसी भी चीज़ की कमी नहीं होने देते | वहा की दोस्ती आज भी है याद है जो हॉस्टल के पहले दिन ही बन हो गयी थी |

 हॉस्टल का पहला दिन और वो पहले दिन वाले पक्के दोस्त |

Comments

Popular posts from this blog

दिल से यह दिलवाली दिवाली मनाये #येदिवालीदिलवाली

 जगमगाती रौशनी , वो धूम धराके की आवाज  आया देखो दीपों का  त्यौहार ।  ऐसा  त्यौहार  जिसमे सब एक होकर घर को सजाते है  ऐसा  त्यौहार  जिसमे सब मिल पटाको का धमाल मचाते है  माना यह दिवाली हर साल से थोड़ा अलग है  अपने दूर है, पर साथ है। जो आस पास है उनके साथ खुशियाँ बाँटे  इस बार दिवाली की रौशनी को मुस्कुराहत के साथ जगमगाये।  हमेशा की तरह दिल से यह दिलवाली दिवाली मनाये। 

Paper Diya ....Easy way to decorate your home walls :)

 

नववर्ष की हार्दिक बधाई || Happy New Year

 काश यह दिल फिर से बच्चा बन जाये , न किसी से नाराज न किसी की बात दिल से लगाए | बचपन की तरह हर बात पर चुलबुलाये | कुछ बड़ा बनने के सपने सजाये , हर साल की तरह आने वाले साल भी हम सब मुस्कुराये |